पटना, जुलाई 15 -- नदी थाने के आलमपुर के पास सोमवार की देर रात एक ईंट लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची नदी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जेठुली की ओर से एक ट्रैक्टर पटना की ओर जा रहा था जिस पर कुछ मजदूर भी सवार थे। स्थानीय लोगों के अनुसार चालक बहुत तेज गति से ट्रैक्टर चला रहा था जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही नदी थाने की पुलिस ने समाजसेवी नरेशचंद्र यादव और उनके सहयोगियों की मदद से पलटे हुए ट्रैक्टर को किनारे कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं जबकि ट्रैक्ट...