पटना, दिसम्बर 27 -- फतुहा थाना क्षेत्र के आरओबी के पास शुक्रवार की शाम एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल हो गया। घटना के बाद बाइक में घर्षण से आग लग गई, जिससे बाइक जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को फतुहा अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एनएमसीएच रेफर कर दिया गया। बाइक सवार दानापुर सगुना के नयाटोला निवासी मोहन राय का 35 वर्षीय पुत्र कुमार अभिषेक बख्तियारपुर से पटना की ओर जा रहा था। आरओबी के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद हेलमेट पहना बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। जबकि हेलमेट के कारण उसका सिर सुरक्षित बच गया। इधर उसकी बाइक कुछ दूर तक उस वाहन में फंसकर घिसटती रही। घर्षण के कारण बाइक में आग लग गई और देखते ही देखते बाइक जलकर राख हो गई...