पटना, मई 11 -- नदी थाने के जेठुली घाट पर रविवार की सुबह नहाने के दौरान तीन बहनें डूबने लगी। हालांकि स्थानीय लोगों ने दो बच्चियों को बचा लिया। जबकि दस वर्षीया किशोरी गंगा में डूब गई। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने नदी से उसका शव निकाला। जिसे नदी थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान कच्ची दरगाह के आलमपुर निवासी मनोज राय की 10 वर्षीया पुत्री सुधा कुमारी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सुधा कुमारी अपने परिजनों के साथ अपने ममेरे भाई की शादी समारोह में भाग लेने अपने नानी घर जेठुली गांव में आयी थी। रविवार की सुबह सुधा कुमारी अपनी दो अन्य बहनों के साथ जेठुली गंगा घाट पर नहाने आई थी। नहाने के दौरान नदी की गहराई का अंदाज नहीं मिलने पर तीनों बहनें डूबने लगीं हालांकि घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों बहनों को साड़ी फेंककर स...