पटना, अगस्त 31 -- फतुहा थाना क्षेत्र धोवापुल के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। मृतक की पहचान मृतक की पहचान खुसरुपुर के खिरोधरपुर के धनराज टोला निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र विकास कुमार (25) के रूप में हुई। विकास बाइक से शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे दनियावां जा रहा था। धोवापुल के पास उसकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह परिजनों को सूचना दी गई। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपने घर का इकलौता चिराग था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...