पटना, जनवरी 10 -- इस कड़ाके की ठंड में भी कुछ स्कूल वाले नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ करने में नहीं चूक रहे। इसी कड़ी में शुक्रवार को कुछ विद्यालयों में छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते नजर आए। इस स्कूल के खुले होने से जिलाधिकारी के आदेश का खुला उल्लंघन प्रतीत हो रहा। बच्चे इस ठंड में स्कूल आने-जाने की जद्दोजहद में लगे रहे। इस संबंध में पूछे जाने पर स्कूल के संचालक ने कहा कि बच्चे यदि स्कूल नहीं आएंगे तो शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। वहीं इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि यह बहुत ही गंभीर मामला है, जांचोपरांत स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...