पटना, मई 18 -- फतुहा नगर परिषद की ओर से ऑटो स्टैंड के नाम पर प्रतिदिन 25 रुपए की वसूली से सड़क पर चलने वाले ऑटो, ई-रिक्शा और मालवाहक चालक आक्रोशित हैं। चालकों का आरोप है कि उनसे जबरन यह राशि वसूली जा रही है, जबकि फतुहा में कोई सुव्यवस्थित ऑटो स्टैंड भी मौजूद ही नहीं है। शनिवार को फतुहा पहुंचे बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा ने कहा कि नगर परिषद द्वारा ऑटो, ई-रिक्शा से प्रतिदिन 25 रुपए की वसूली की जा रही है, जो बिल्कुल अवैध है। लोग जबरन वसूली करते हैं जिनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वहीं ठेकेदार कर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि 5 लाख का टेंडर हुआ है जिसके अनुसार वैध वसूली की जा रही है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि वसूली के खिलाफ लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है। नगर परिषद से 5 लाख का टेंडर हुआ है जिसमें सभी ऑटो-...