पटना, दिसम्बर 10 -- फतुहा के बंकाघाट स्टेशन के पश्चिमी छोर पर सोमवार को किसी ट्रेन से गिरकर एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं, मोकामा के मोर स्टेशन के समीप मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फतुहा रेल थानाध्यक्ष गनौरी दास ने बताया कि उसके पास मिले कागजात के अनुसार उसकी पहचान वैशाली रुस्तमपुर वैशाली निवासी पिंटू कुमार (25) के रूप में हुई। वहीं, मोकामा के मोर स्टेशन के पास मिले शव की पहचान अशोक कुमार सिंह के पुत्र रंजीत सिंह के रूप में हुई है। अशोक सिंह ने बताया कि रंजीत पटना हाईकोर्ट में केस के सिलसिले में सुनवाई के लिए जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...