बिहारशरीफ, दिसम्बर 1 -- एकंगरसराय को बनाया जा रहा ब्लॉक स्टेशन, हिलसा में लगा सीसीटीवी ट्रेन की लेट-लतीफी होगी दूर, उच्चकों की धड़-पकड़ में होगी आसानी फोटो : रेलवे स्टेशन-एकंगरसराय रेलवे स्टेशन। (फाइल फोटो) हिलसा, निज संवाददाता। लंबे अर्से बाद फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर यात्री सुविधा और सुरक्षा की दिशा में काम धरातल पर उतारने की कवायद शुरु हुई। फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के फ्लैग स्टेशन के रुप में नामित एकंगरसराय अब ब्लॉक स्टेशन बनेगा। इस स्टेशन पर दो प्लेटफार्म के अलावा एक लूप लाईन होगा। लूप लाईन के बगल में स्टेशन का भवन बनेगा। इस स्टेशन पर हिलसा और इस्लामपुर तरह स्टेशन मास्टर की तैनाती होगी और ट्रेन के आगमन एवं प्रस्थान की शक्ति भी मिलेगी। ब्लॉक स्टेशन होने से एकगंरसराय में ट्रेनों का क्रासिंग भी होगा। ऐसा होने से ट्रेन की लेट-लतीफी एक हद तक द...