पटना, जून 17 -- फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू स्थित एक आम के बगीचे से सोमवार की सुबह एक 40 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण टहलने गए तो लोगों को दुर्गंध महसूस हुई और कुछ ही दूर बगीचे में एक युवक का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलते ही फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज सदलबल मौके पर पहुंच गए। इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई जिसने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए। चर्चा के अनुसार, शव तीन-चार दिन पुराना लगता है। आशंका है कि अपराधियों ने उसकी हत्या कर शव को बगीचे में ठिकाने लगा दिया होगा। थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...