पटना, जनवरी 20 -- नदी थाना क्षेत्र के मौजीपुर घाट पर सोमवार को गंगा स्नान के दौरान डूबने से 30 वर्षीया सविता देवी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने गंगा नदी से शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की सुबह मौजीपुर निवासी राजेश रजक की पत्नी सविता देवी मौजीपुर घाट पर गंगा स्नान करने गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए गंगा में उसकी तलाश की और महिला को बरामद कर लिया। नदी से निकालकर उसे तुरत फतुहा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष शंकर कुमार झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...