लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए यह जरूरी है कि हम हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षा को समझें और उन्हें अपने जीवन में उतारें। मोहम्मद साहब की शिक्षाएं न केवल मार्गदर्शन हैं बल्कि एक आदर्श समाज की नींव भी हैं। इनके बिना समाज में सच्ची तरक्की मुमकिन नहीं है। यह विचार बज्म ए ख्वातीन की अध्यक्ष बेगम शहनाज सिदरत ने बज्म ए ख्वातीन द्वारा जनाना पार्क आयोजित जश्ने मिलादुन्नबी नबी में रखे। कार्यक्रम में समीना मोईन ने नबी की सीरत के अध्ययन को आवश्यक बताया और इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ सुधा मिश्रा ने कहा कि आज जब समाज में नैतिक मूल्यों का हनन हो रहा है। हमें पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को आम करना चाहिए और सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने में अपना योगदान देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...