प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 19 -- बीरापुर। फतनपुर थाना के धनऊपुर निवासी रामलखन का 39 वर्षीय बेटा अनुज यादव मुंबई में खिलौने की फैक्टरी में काम करता था। सोमवार शाम काम करने के दौरान शटर में उतरे करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत गई। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई उनमें कोहराम मच गया। मां कर्मादेवी, पत्नी निशा की रो-रोकर हालत बिगड़ गई। पिता रामलखन यादव अचेत हो गया। अनुज पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। उसे छह वर्ष की बेटी और डेढ़ वर्ष का बेटा है। अनुज की मौत पर क्षेत्रीय लोगों ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...