प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 2 -- बीरापुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के ट्रक चालक की जयपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पर परिजन शव लेने के लिए जयपुर रवाना हो गए। फतनपुर थाना के छानापार विच्छुर निवासी रामकरन यादव का 40 बर्षीय बेटा संतोष यादव मुंबई स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक चलाता था। मंगलवार को वह मुंबई से अंबाला जा रहा था। जयपुर के दौलतपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आगे चल रहे ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिया। संतोष का ट्रक उससे टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे ट्रक से बाहर निकालकर उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...