अररिया, दिसम्बर 30 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा सोमवार को स्थानीय प्लस-टू द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में मशहूर फिल्मकार, सिनेमेटोग्राफर,कलाकार व टीवी धारावाहिक निर्माता राजेश राज को फणीश्वर नाथ रेणु स्मृति कला सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष व संवदिया के सह संपादक,साहित्यकार हेमंत यादव, उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर,संस्थापक बिनोद कुमार तिवारी तथा उपस्थित अतिथियों के द्वारा राजेश राज को शॉल ओढ़ाकर व पुस्तकें आदि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजेश राज ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि मुझे अपने ही घर में आज सम्मानित किया गया है। जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि मैं प्रोफेसर कालोनी, फारबिसगंज का ही रहने वाला हूं। लेकिन मेरी शिक्षा कटिहार, मधेपुरा,और फा...