अररिया, जनवरी 11 -- अररिया, वरीय संवाददाता डीएम विनोद दूहन शनिवार को रेणु गांव स्थित प्रसिद्ध साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के पैतृक आवास का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर फणीश्वर नाथ रेणु के पुत्र सह पूर्व विधायक पदम पराग रेणु सहित उनके भाई व अन्य परिजन भी उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान डीएम ने रेणु जी के आवास परिसर, उनकी लेखनी स्थल, ऐतिहासिक कुआं, पोखर तथा उनसे जुड़ी स्मृतियों का अवलोकन किया। उन्होंने रेणु जी के लेखन कक्ष को विशेष रूप से देखा, जहां बैठकर उन्होंने हिंदी साहित्य को कालजयी रचनाएं प्रदान की थी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि फणीश्वर नाथ रेणु न केवल बिहार बल्कि पूरे देश की साहित्यिक धरोहर हैं और उनकी रचनाएं ग्रामीण जीवन, सामाजिक संवेदनाओं एवं मानवीय मूल्यों को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती हैं। जिला पदाधिकारी ने पूर्व विधायक पदम पराग रेणु से र...