नैनीताल, जनवरी 30 -- नैनीताल, संवाददाता। पंत पार्क में फड़ लगाने को लेकर गुरुवार को फड़ कारोबारियों के एक धड़े की अधिकारियों से कहासुनी हो गई। प्रशासन की ओर से कुछ कारोबारियों को दुकानें लगाने की अनुमति दिए जाने से अन्य कारोबारी नाराज दिखे। प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी उन्हें मनाया। देर शाम तक चली गहमागहमी सभी फड़ कारोबारियों को जगह दिए जाने के आश्वासन के बाद खत्म हुई। पंत पार्क से नैना देवी मंदिर तक इन दिनों रास्ते की मरम्मत का काम चल रहा है। रास्ते के किनारे लगने वाले सभी फड़ बंद कराए गए हैं। इधर, पालिका ने कुछ दिन पूर्व ही पंत पार्क से नगर पालिका कार्यालय तक मार्किंग कर 48 कारोबारियों को वहां अस्थायी तौर पर फड़ लगाने की अनुमति दी है। गुरुवार को प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों की मौजूदगी में दोपहर बाद फड़ लगाने की कार्यवाही शुरू...