नैनीताल, फरवरी 21 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीझील में बगैर लाइसेंस नाव चलाने वालों पर कार्रवाई करने गई नगर पालिका की टीम के साथ पंत पार्क में एक फड़ कारोबारी ने अभद्रता कर दी। शुक्रवार को टीम ने बगैर लाइसेंस नाव चलाने पर तीन लोगों का एक-एक हजार रुपये का चालान काटा। टैक्स कलेक्टर अंकित बिष्ट ने बताया कि बिना लाइफ जैकेट और लाइसेंस के नाव चलाने पर चेतन रावत का एक हजार व चंदन सिंह और सादाब हुसैन का भी लाइसेंस न होने पर एक-एक हजार का चालान किया। पालिका कार्यालय के समीप अवैध फड़ हटाने पर फड़ कारोबारी ने पालिका कर्मियों से अभद्रता कर दी। कारोबारी ने दोपहर एक बजे गोलगप्पे का फड़ लगाया था। टीम ने उसे फड़ हटने को कहा तो उसने अभद्रता और गाली गलौज शुरू कर दी। ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि अवैध लगाए फड़ हटाने पर पालिका कर्मियों के साथ अभद्रता करने का मा...