बागेश्वर, सितम्बर 28 -- कपकोट, संवाददाता। नगर पंचायत कपकोट के सभागार में पीएम स्व निधि के लाभार्थियों के लिए लोक कल्याण मेले का आयोजन किया। सिटी मिशन मैनेजर उर्मिला बिष्ट ने बताया कि यह योजना फड़ कारोबारियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रहा है। योजना के तहत 50 हजार रुपये तक का लोन देने का प्रावधान है। लाभार्थियों के क्रेडिट कार्ड भी बनेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष गीता ऐठानी ने फड़ कारोबारियों से अधिक से अधिक योजना का लाभ लेने की अपील की। साथ ही नगर को स्वच्छ रखने में भी पंचायत को सहयोग करने तथा क्षेत्र को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। लोक कल्याण मेले में सिटी मैनेजर बिष्ट ने कहा कि फड़ व्यवसाइयों के लिए योजना अब नए रूप में आई है। इस योजना के तहत व्यवसाईयों को प्रथम ट्रेंच में 15,000 तथा द्वितीय में 25,000 का तथा तृतीय ...