नई दिल्ली, जुलाई 20 -- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि महा विकास आघाड़ी (MVA) अगर एकजुट नहीं रहता है तो साथ रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद विधानसभा चुनाव में एमवीए के नेताओं को घमंड हो गया। इसके कारण ही महाराष्ट्र में करारी शिकस्त मिली। उन्होंने गठबंधन में शामिल घटक दलों को आत्ममंथन की भी नसीहत दी है। उद्धव ठाकरे ने 'सामना' में सांसद संजय राउत को दिए साक्षात्कार में कहा, "हम लोकसभा चुनावों में एक थे, लेकिन विधानसभा चुनावों में हमारा स्वार्थ सामने आ गया और हम हार गए।" उन्होंने माना कि सीटों के बंटवारे को लेकर आखिरी दिन तक खींचतान चलत...