मुंबई, जनवरी 31 -- महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महायुति सरकार के अन्य नेताओं को कथित रूप से फर्जी मामलों में फंसाने की साजिश की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। यह जांच टीम मुंबई पुलिस के कानून एवं व्यवस्था के संयुक्त पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी के नेतृत्व में होगी और 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।कैसे उठी जांच की मांग? यह कदम एक व्यवसायी संजय पुनामिया के दावे के बाद उठाया गया है। पुनामिया ने अपने दावे में आरोप लगाया कि मीडिया में प्रसारित एक स्टिंग ऑपरेशन के तहत एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने टेलीफोन पर बातचीत में यह संकेत दिया था कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त तत्कालीन विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की गिरफ्तारी की योजना बना रहे थे।विधानसभा म...