लखनऊ, अगस्त 25 -- फटी सीट और गंदगी के बीच दिल्ली से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में यात्री सफर करने को मजबूर हैं। डीआरएम ने उचित समाधान का आश्वासन दिया है। वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल सहित अयोध्या एक्सप्रेस के वॉश रूम में गंदगी को लेकर भी शिकायतें की गई हैं। यात्री अंकित मोहन ने रेल मंत्रालय के एक्स पर अपनी शिकायत के साथ पद्मावत एक्सप्रेस में फटी हुई सीटों की फोटो भी पोस्ट की है। कहा कि कई सीटें टूटी और फटी हुई हैं। बोगियों में गंदगी भी है। बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत के लिए ट्रेन में मौजूद टीटीई से शिकायत रजिस्टर देने का अनुरोध किया। लेकिन, उन्होंने अनसुना कर दिया। यात्री की शिकायत को रेल मंत्रालय ने डीआरएम लखनऊ को सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को फारवर्ड किया है। डीआरएम लखनऊ की तरफ से संबंधित विभाग तक बात पहुंचाने और उचित सम...