घाटशिला, जनवरी 30 -- मुसाबनी। मुसाबनी बाजार के मुख्य सड़क क्षेत्र में पानी आपूर्ति का पाइप फट जाने के कारण पिछले कई महीनों से दिन-रात पानी की भारी बर्बादी हो रही थी। इस समस्या से न केवल कीमती पेयजल नष्ट हो रहा था, बल्कि बाजार की सड़क पर लगातार पानी बहने से दुकानदारों और राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दुकानदारों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता चैतन्य मिश्रा से सीधे शिकायत की। सहायक अभियंता ने शिकायत मिलते ही मामले पर त्वरित संज्ञान लिया और महज 12 घंटे के भीतर मरम्मत कार्य करवाकर फटे पाइप को दुरुस्त करा दिया। बाजार से दुकानदारों ने सहायक अभियंता के प्रति आभार प्रकट किया। फोटो-19 फटे पाइप की मरम्मत करते मिस्त्री।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...