भभुआ, अप्रैल 29 -- बेलांव पंचायत के वार्ड छह के सभी घरों में नहीं दिया है कनेक्शन शिकायत करने पर भी पाइप की मरम्मत व कनेक्शन नहीं दिया गया (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव पंचायत के राजा के अकोढ़ी गांव स्थित वार्ड छह में पेयजलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइपलाइन जगह-जगह से फट गई है। इस कारण रोजाना सैकड़ों लीटर पीनेवाला पानी बेवजह बह रहा है। इससे उन घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच रहा है, जिन्हें पेयजलापूर्ति के लिए कनेक्शन दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वार्ड में नल-जल योजना के तहत करीब छह साल पहले पानी टंकी स्थापित की गई थी। तब से लोगों को एक बूंद पानी नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि अब पीएचईडी की देखरेख में घरों में पानी पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है। इसके माध्यम से कुछ घरों में कनेक्शन दिया गया है। अभी भी अधिकतर घर में...