भभुआ, दिसम्बर 4 -- मालवाहक वाहनों के चक्का के दबाव से फल गई पुराने बाजार की पाइप पाइप बिछाने के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत नहीं कराने पथ बदहाल (पेज चार की फ्लायर खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के पुराने बाजार की फटी पेयजलापूर्ति पाइप से बेकार पानी बह रहा है। पाइप से गिरनेवाला पानी रास्ते में बह रहा है, जिससे ग्रामीणों को राह तय करने में दिक्कत हो रही है। बाइक, ई रिक्शा, साइकिल, ऑटो चालकों को वाहन लेकर जाने-आने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना था कि पहले यह सड़क अच्छी थी। लेकिन, पेयजलापूर्ति की पाइपलाइन बिछाने के लिए संवेदक द्वारा सड़क की खुदाई की गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि पाइप बिछाने के बाद संवेदक द्वारा जैसे-तैसे गड्ढों को भर दिया गया। लेकिन, उसकी मरम्मत अच्छे से नहीं की गई। इस कारण भारी वाहनों के चक्का का ...