अयोध्या, जुलाई 20 -- अयोध्या, संवाददाता । रामघाट हाल्ट स्थित फटिक शिला आश्रम के पूर्वाचार्य महंत रामाज्ञा दास महाराज को संतो ने भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। उनकी छठवीं पुण्यतिथि पर शनिवार को आश्रम में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में विशिष्ट संत-महंतो ने साकेतवासी महंत के चित्रपट पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। संतो ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला। फटिक शिला आश्रम के वर्तमान पीठाधीश्वर महंत सुकदेव दास ने कहा कि उनके गुरू भाई महंत रामाज्ञा दास महाराज गौ और संत सेवी थे। वह बड़े ही साैम्य स्वभाव के संत रहे। आश्रम के लिए उन्होंने अपने जीवन को बलिदान कर दिया। वह तन, मन और धन तीनों से समर्पित रहे। उन्होंने गुरूदेव बगही बाबा व साधु-संतों की सेवा में अपना जीवन लगा दिया। उन्होंने कहा कि गुरूदेव बगही सरकार सिद्ध मह...