अररिया, मई 9 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरुवार को फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 18 स्थित दल्लू टोला में पटाखा फटने की धमक ने पूरे बस्ती को हिला कर रख दिया। इस घटना में एक 14 वर्षीय छात्र मुनाजिर पिता मोहम्मद नियाज के हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गये। खून से लथपथ घायल को अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी। खुद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तकहीकात में जुट गये। घटना की सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई है । घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि जोरदार धमाका हुआ जिससे सारे बस्ती के लोग सहम गए । कई लोग तो इधर-उधर भागने लगे क्...