नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- डिजिटल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक ने इंस्टेंट पर्सनल लोन कारोबार के लिए नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी पूनावाला फिनकॉर्प के साथ डील की है। इसके तहत मोबिक्विक यूजर्स को जिप EMI के माध्यम से इंस्टेंट 50 हजार से 15 लाख रुपये तक के लोन मिल जाएंगे। बता दें कि जिप EMI मोबिक्विक ऐप पर उपलब्ध सुविधा है, जिसमें ग्राहकों को लोन दिए जाते हैं। मोबिक्विक की बात करें तो इसकी पैरेंट कंपनी-वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड है और पिछले साल शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसी तरह, साइरस पूनावाला समूह की एनबीएफसी शाखा-पूनावाला फिनकॉर्प है। मोबिक्विक के शेयर की बात करें तो मामूली बढ़त के साथ 280 रुपये के स्तर पर है। वहीं, पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर 395 रुपये के स्तर पर हैं। यह शेयर एक दिन पहले के मुकाबले 3% बढ़कर कारोबार कर रहा था।डील की डिटेल पूनावाला...