नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- अगर आप नया एथर (Ather) इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने घोषणा की है कि वह 1 जनवरी 2026 से अपने ई-स्कूटरों की कीमतों में 3,000 तक की बढ़ोतरी करेगी। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि एथर के कौन-कौन से मॉडल महंगे होंगे? यह भी पढ़ें- मारुति स्विफ्ट हो गई टैक्स फ्री! सिर्फ Rs.5.07 लाख में मिल रहा इसका बेस मॉडलकिन मॉडल्स पर पड़ेगा असर? एथर एनर्जी (Ather Energy) के मौजूदा पोर्टफोलियो में दो प्रमुख स्कूटर रेंज शामिल हैं। इसमें परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 सीरीज (Ather 450 Series) और फैमिली-फोकस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा (Ather Rizta) शामिल है। फिलहाल, इन स्कूटर्स की एक्स-शोरूम (नई दिल्ली) ...