नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- भारत में त्योहारों का मौसम आते ही एक से बढ़कर एक ऑफर्स की बारिश होने लगती है। इसी कड़ी में अब ट्रॉयम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) ने भी भारतीय बाइक प्रेमियों के लिए बड़ा तोहफा दे दिया है। कंपनी ने अपनी Speed 400 और Speed T4 मोटरसाइकिल्स की कीमतों में 16,797 तक की कटौती की है, वो भी तब जब 350cc से ज्यादा इंजन वाली बाइक्स पर GST बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- एक झटके में Rs.45000 सस्ती हो गई ये SUV, दिवाली के मौके पर सिर्फ इतने में मिल रहीअब कितनी सस्ती हुई ट्रॉयम्फ स्पीड रेंज नई कीमतों के मुताबिक, ट्रॉयम्फ स्पीड 400 (Triumph Speed 400) अब सिर्फ 2,33,754 में (पहले 2,50,551 थी) मिल रही है। वहीं, ट्रॉयम्फ स्पीड 400 T4 (Triumph Speed T4) की कीमत घटकर 1,92,539 रह गई है, जो पहले 2,06,738 थी। इस तरह कंपनी ने...