नई दिल्ली, मार्च 20 -- अगर आप रेनो (Renault) की कारगर (Kiger), क्विड (Kwid) या ट्राइबर (Triber) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको जल्द फैसला लेना चाहिए, क्योंकि 1 अप्रैल 2025 से इन कारों की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। रेनो इंडिया (Renault India) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वे अपनी कारों की कीमतों में 2% तक की वृद्धि करने जा रहे हैं। हालांकि, हर मॉडल और वैरिएंट पर यह बढ़ोतरी अलग-अलग होगी। यह भी पढ़ें- मारुति की इस कार के इंजन में हुआ बड़ा अपडेट, 34Km से ज्यादा मिलेगा माइलेजकीमतों में बढ़ोतरी का कारण क्या है? रेनो (Renault) ने बताया कि लगातार बढ़ती इनपुट कॉस्ट (कच्चे माल, उत्पादन और अन्य खर्चों में वृद्धि) के कारण कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है। रेनो इंडिया (Renault India) के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकट्रम ममिल्लापल...