नई दिल्ली, मार्च 5 -- अगर आप टाटा पंच (Tata Punch) खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है। जी हां, क्योंकि टाटा मोटर्स ने मार्च 2025 के लिए पंच (Punch) पर 25,000 रुपये तक की छूट की घोषणा की है। यह ऑफर MY24 और MY25 वैरिएंट्स पर लागू होगा। हालांकि, MY25 प्योर ट्रिम पर कंपनी यह ऑफर नहीं दे रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- टाटा पंच EV पर आया Rs.70000 का डिस्काउंट; जानिए फीचर्स से रेंज तक की पूरी डिटेल्सक्यों है टाटा पंच इतनी पॉपुलर? टाटा पंच (Tata Punch) भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक रही है और 2024 में यह देश की बेस्ट-सेलिंग कार भी बनी थी। इसकी शानदार बिल्ड क्वॉलिटी, सेफ्टी फीचर्स और माइलेज इसे ग्राहकों की पहली पसंद बनाते हैं। टाटा पंच 5-स्टार ग्लोबल NCAP सेफ्टी रे...