नई दिल्ली, मार्च 9 -- अगर आप टाटा टियागो (Tata Tiago) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए शानदार खबर है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी सबसे किफायती कार टियागो (Tiago) पर जबरदस्त छूट दे रही है। आप MY24 मॉडल पर 35,000 रुपये तक और MY25 मॉडल पर 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह ऑफर पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट्स पर लागू है। आइए जरा विस्तार से इसकी पूरी डिटेल जानते हैं। यह भी पढ़ें- धूम मचाने आ रही नई मारुति वैगनआर, मिलेगा हाइब्रिड वाला माइलेज, कीमत ज्यादा नहींकितनी मिलेगी छूट? MY24 मॉडल: 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट MY25 मॉडल: 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट (XE वैरिएंट को छोड़कर)ऑफर पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट्स पर लागू होगा नोट: ये डिस्काउंट्स सीमित समय के लिए हैं और स्टॉक उपलब्धता पर निर्भर करते हैं, इसलिए अगर आप इसे घर लाना चाहते हैं, ...