नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- फेस्टिव सीजन में बाइक प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। BSA मोटरसाइकिल (BSA Motorcycles) ने अपनी फ्लैगशिप रेट्रो-स्टाइल बाइक गोल्ड स्टार (Gold Star 650) पर जबरदस्त ऑफर का ऐलान किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि पहले 500 खरीदारों को यह बाइक प्री-GST 2.0 कीमतों पर दी जाएगी। इसका मतलब है कि इसकी 350cc से ज्यादा पावरफुल बाइक्स अभी भी पुरानी कीमत पर मिलेंगी। साथ ही इन ग्राहकों को एक लिमिटेड एडिशन एक्सेसरी किट बिल्कुल फ्री मिलेगा। यह भी पढ़ें- स्विफ्ट से वैगनआर तक, हमेशा के लिए सस्ती हो गईं मारुति की 16 कार; देखें कीमतेंरेट्रो-स्टाइल बाइक गोल्ड स्टार प्री-GST 2.0 कीमतें इसके हाईलैंड ग्रीन / Insignia रेड वैरिएंट की कीमत 3,09,990 रुपये है। वहीं, शैडो ब्लैक वैरिएंट की कीमत 3,25,990 रुपये है। इसके अलावा 3- मिडनाइट ब्लैक / डॉन...