नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- भारत में 22 सितंबर से 350cc से ऊपर की बाइक्स पर GST 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। इस टैक्स हाइक से तमाम ब्रांड्स की बाइक्स महंगी हो चुकी हैं। लेकिन, इटालियन ब्रांड Aprilia ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा सरप्राइज दिया है। कंपनी ने साफ कहा है कि उनकी सबसे पॉपुलर बाइक्स RS 457 और Tuono 457 के दाम बिल्कुल नहीं बढ़ेंगे। यानी ग्राहकों को फिलहाल एक्स्ट्रा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।कितने की है कीमत? Aprilia Tuono 457 - Rs.3.95 लाख (पहले जितनी ही) GST बढ़ने के बाद इसकी कीमत Rs.4.15 लाख हो जानी थी, लेकिन कंपनी ने अंतर खुद झेल लिया। Aprilia RS 457 - Rs.4.35 लाख यहां फायदा और भी बड़ा है। न सिर्फ Rs.15,000 का GST हाइक कंपनी ने कवर किया है, बल्कि Rs.20,500 का क्विक शिफ्टर (Quick Shifter) भी अब फ्री मिल रहा है।क्या है नया अपड...