नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- पनीर का पराठा टेस्ट में लाजवाब होने के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। अगर आप प्रोटीन रिच ब्रेकफास्ट लेते हैं तो वेजिटेरियन लोगों के लिए ये बेस्ट सोर्स हो सकता है। जो टेस्टी होने के साथ ही हेल्दी भी है। लेकिन पनीर का पराठा बनाने में काफी मुश्किल होती है। अक्सर पराठा फट जाता है और सारी पनीर बाहर आ जाती है। इस तरह के झंझट से बचने के लिए ज्यादातर लोग पनीर का पराठा बनाना अवॉएड करते हैं। लेकिन अगर आप बिना फटे सारे पराठे बनाकर तैयार करना चाहती हैं तो पनीर का पराठा बनाने की ये खास ट्रिक वाली रेसिपी को नोट कर लें।पनीर का पराठा बनाने की सामग्री सौ ग्राम पनीर हरी मिर्च बारीक कटा प्याज बारीक कटी हरी धनिया जीरा नमक स्वादानुसार अजवाइन लाल मिर्च पाउडर पानी घी या तेल गेहूं का आटापनीर का पराठा बनाने की रेसिपीसबसे पहले पनीर...