मधुबनी, अक्टूबर 19 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने के फटकी कुटी-रजौर घाट कल्पवास मास मेला स्थल पर कमला बलान नदी में नहाने के दौरान शनिवार को डूबे युवक का शव रविवार को बरामद हुआ। शव कमला नदी में घटनास्थल के ही पास दोपहर करीब दो बजे बरामद हुआ। युवक का शव फूलकर पानी के ऊपर उपलाते दिखा। मृत युवक दरभंगा जिले के सकतपुर थाने के ठेंगहा गांव के टुना झा का पुत्र दिलखुश कुमार झा(22) बताया गया है। शनिवार दिनभर एसडीआरएफ के जवान दो रबर मोटरबोट से खोजबीन किया। मगर शव नहीं बरामद हुआ। रविवार को भी सुबह से एसडीआरएफ जवान मोटरबोट से खोजबीन शुरू किया। घटनास्थल से लेकर कमला बलान नदी में काफी आगे तक शव की खोजबीन की गई। दोपहर में मृतक का शव पानी पर उपलाते दिखते ही एसडीआरएफ जवान वहां मोटरबोट से पहुंचे व शव को ऊपर लाए। यह जानकारी मधेपुर के सीओ नितीश कुमार एव...