रांची, नवम्बर 23 -- तोरपा, प्रतिनिधि। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रविवार को तोरपा प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती फटका और तपकरा पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। दोनों पंचायतों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में प्रमाणपत्रों से जुड़े आवेदनों को स्वीकारने और उनके त्वरित निष्पादन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। हेल्प डेस्क ने बुजुर्गों और ग्रामीणों को दी सुविधा: शिविर में उन ग्रामीणों एवं बुजुर्गों के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई थी, जिन्हें आवेदन भरने में कठिनाई होती थी। हेल्प डेस्क पर मौजूद कर्मी उन्हें फॉर्म भरने और आवेदन प्रक्रिया समझाने में सहयोग कर रहे थे। शिविर में आए आवेदनों पर मुखिया और पंचायत सचिव की अनुशंसा के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ऑन-द-स्पॉट स्वीकृति देते हुए...