बक्सर, अगस्त 20 -- छानबीन घर से ट्यूशन पढ़ने निकला, पर नहीं लौटा घर, परिजनों की बढ़ी चिंता डुमरांव स्थित घर से चला गया था दिल्ली, पुलिस के प्रयास से लौटा घर डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। घर से नाराज होकर लापता किशोर को डुमरांव पुलिस ने दूसरे दिन ही लोकेशन के आधार पर बरामद कर लिया है। बुधवार को किशोर का बयान पुलिस ने कलमबंद किया। किशोर के वापस लौटने पर परिजनों के मुरझाएं चेहरे पर खुशी देखी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार ब्रह्मपुर के गायघाट निवासी मनोज कुमार का परिवार डुमरांव के शिवपुरी मुहल्ले में रह रहा है। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि 18 अगस्त को ट्यूशन पढ़ने के लिए किशोर घर से निकला था। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो उनकी चिंता बढ़ने लगी। परिवार के लोग उसके दोस्त से जानकारी लेने में जुट गए। लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल रहा था। बताया ...