बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- फजीहत हुई तो मॉडल अस्पताल की बदली व्यवस्था, लि‌फ्ट को किया गया दुरुस्त अधिकारियों ने लिए कई नये निर्णय, तैनात रहेंगे तीन शिफ्टों में 24 घंटे कर्मी वाहन आने के बाद ही शव को निकाला जाएगा बाहर आवश्यकता पड़ने पर निजी वाहनों का होगा प्रबंध डीपीएम ने मॉडल अस्पताल का किया निरीक्षण, एसी व लिफ्ट का लिया जायजा दिए कई आदेश शव वाहन को पोस्टमार्टम कक्ष के पास रखने का सुनाया फरमान ठेले पर शव ले जाने और लिफ्ट में लोगों के फंसने की घटनाओं के बाद हरकत में आया जिला स्वास्थ्य विभाग फोटो : डीपीएम : मॉडल अस्पताल का मंगलवार को निरीक्षण करते जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। 47 करोड़ से बने मॉडल अस्पताल के लिफ्ट में मंगलवार को लोगों के फंसने और ठेला से शव ढोने की हुई फजीहत के बाद जिला स्वास्थ्य वि...