पीलीभीत, जुलाई 17 -- पूरनपुर। एसडीओ कार्यालय पर अनाधिकृत रूप से काउंटर पर बैठे युवक को फजीहत के बाद आखिर हटा दिया गया। मामले को गत दिवस सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल हुआ था। बिजली बिल जमा करने के लिए एसडीओ कार्यालय में काउंटर नंबर पांच पर विभागीय कर्मी को ही बैठाया गया था। कुछ दिन पहले इस काउंटर पर एक प्राइवेट युवक को यह कहकर बैठा दिया गया कि वह सीएससी संचालक है। जबकि उसका चयन सूची में नाम ही नहीं है। इसको लेकर गत दिवस कई लोगों ने एसडीओ मोहित गुप्ता से शिकायत की थी। साथ ही उच्चाधिकारियों को भी बताया गया था। काफी फजीहत होने के बाद उसे वहां से हटा दिया गया है। एसडीओ ने बताया कि काउंटर को हटवा दिया गया। अब वहां पर विभाग का ही काउंटर खुलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...