बागपत, जनवरी 23 -- बिनौली। दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर बडोली गांव के पास ट्रक के टक्कर लगने घायल हुये फजलपुर सुंदरनगर के छात्र की दिल्ली अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। फजलपुर सुंदरनगर गांव के जयवीर कश्यप का इकलौता बेटा अभिषेक कश्यप कक्षा 11 में पढ़ता था। वह बीती 20 जनवरी को अपने ताऊ के बेटे मोनू कश्यप के साथ बाईक पर बैठकर किसी कार्य से बागपत गया था। शाम को बागपत से वापस लौटते वक्त बडोली गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक के चालक ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी जिससे दोनों सड़क पर गिर घायल हो गये। अभिषेक के पैरों के ऊपर से ट्रक का पिछला पहिया उतर गया। इसे गंभीर हालत में बड़ौत के एक प्राइवेट अस्पताल से चिकित्सकों ने दिल्ली के लिये रेफर कर दिया, दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में ईलाज के दौरान अभिषेक की मौत हो गयी। उसकी मौत से गांव में शौक छा गया। ...