कानपुर, जुलाई 11 -- कानपुर। फजलगंज में करंट की चपेट में आकर इस्पात फैक्ट्रीकर्मी की मौत हो गई। हादसे के बाद संचालक शव बाहर रखकर फैक्ट्री में ताला लटका फरार हो गया। आक्रोशित परिजनों ने संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। आरोप है कि कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने समझौते का दबाव बनाया। रूरा जगनपुर गांव कानपुर देहात निवासी 38 वर्षीय शैलेंद्र बाबू उर्फ प्रहलाद फजलगंज स्थित इस्पात फैक्ट्री में काम करता था। परिवार में गर्भवती पत्नी रीता व दो बेटियां सोनाक्षी व आराध्या हैं। परिजनों ने बताया कि शैलेंद्र गुरुवार सुबह फैक्ट्री आया। काम के दौरान करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद संचालक शैलेंद्र को अस्पताल ले जाने के बजाय उसे बाहर छोड़कर फरार हो गया। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। फिर थाने पह...