कानपुर, मई 9 -- कानपुर। फजलगंज इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार सुबह शार्ट सर्किट से तीन मंजिला प्रिंटिंग रैपर व पाउच बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गईं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। लपटों को देख इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फैक्ट्री का सामान राख हो गया था। यशोदा नगर निवासी सुमित धाकड़े की गड़रियनपुरवा के सरेस बाग में प्रिंटिंग रैपर व पाउच बनाने की फैक्ट्री हैं। यहां लालबंगला निवासी अरविंद जायसवाल मैनेजर हैं। अरविंद ने बताया कि तीन मंजिला इमारत में रैपर व पाउच बनाने के लिए मशीनें लगी हुई हैं। गुरुवार रात वह फैक्ट्री बंद कराकर घर चले गए थे। इस दौरान शुक्रवार सुबह करीब दस बजे फैक्ट्री में आग लग गईं। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। उठती लपटों व धुआं को देख आस-पास के दुकानदार...