कानपुर, जून 3 -- कानपुर। फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में फीटा उद्योग संघ में नगर आयुक्त के निर्देश पर सीवर लाइन का काम शुरू हो गया। संघ के महामंत्री उमंग अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में सीवर लाइन न होने से सीवेज सड़कों पर बहता था। जिससे लोगों को निकलने बैठने में परेशानी होती थी। कभी दुर्गंध की वजह से सांस लेना दूभर होता था। समस्या की वजह से बाहरी व्यापारी व उद्यमी यहां आकर व्यापार नहीं करना चाहते थे। मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व उद्योग विभाग की बैठक में समस्या बताई गई। पुरजोर पैरवी के बाद स्थानीय प्रशासन ने समस्याओं का संज्ञान लेकर सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू कराया। इस मौके पर अरुण ओमर, आशीष साहनी, प्रफुल्ल दोसर, सतीश सिधवा, प्रकाश चंद सचदेवा, भरत गुप्ता, गिरीश गुप्ता, विनय मित्तल, शिव कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...