कानपुर, अप्रैल 25 -- कानपुर। फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में आखिर जल निगम की ओर से सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया गया। बताया गया कि लंबे समय से सीवर लाइन बिछाने की मांग की जा रही थी। मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व उद्योग विभाग की बैठक में भी समस्याओं को उद्यमियों ने प्रमुखता से उठाया। फीटा महासचिव उमंग अग्रवाल ने बताया कि समस्या का निदान न होने के कारण नारकीय हालत से जूझना पड़ रहा है। लाइन बिछाने के शुभारंभ के दौरान गिरीश गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, महेश कुमार अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजीव अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...