नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है कि उनकी टीम के ओपनर फखर जमां एशिया कप 2025 के सुपर 4 के मैच में भारत के खिलाफ आउट थे। फखर जमां का कैच विकेट के पीछे विकेटकीपर संजू सैमसन ने पकड़ा था। हार्दिक पांड्या गेंदबाज थे। कैच पूरी तरह साफ नहीं था। ऐसे में मैदानी अंपायरों ने थर्ड अंपायर की मदद ली और थर्ड अंपायर ने पाया कि कैच क्लियर है। हालांकि, पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने कहा है कि उनको लगता है कि गेंद विकेटकीपर से पहले जमीन को छूकर गई थी। सलमान अली आगा से जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में इस कैच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझे फैसले के बारे में नहीं पता। जाहिर है, यह अंपायर का काम है। अंपायर गलतियां कर सकते हैं और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ऐसा लग रहा ...