रुडकी, जून 16 -- प्रशासन की टीम ने फखरेड़ी गांव में सोमवार को रास्ते से अतिक्रमण हटवाया है। साथ ही ग्रामीण को दोबारा सार्वजनिक भूमि पर निर्माण कार्य करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। नायब तहसीलदार अनिल गुप्ता ने बताया कि गांव निवासी सेवाराम ने शिकायत दर्ज कर बताया था कि गांव के ही प्रेम सिंह ने सार्वजनिक रास्ते पर दीवार बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। रास्ता संकरा होने से यहां से राहगीरों को परेशानी हो रही है। सोमवार को टीम ने गांव में पहुंचकर मामले की जांच की और चार फीट रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कर ग्रामीण को दोबारा निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...