बागपत, अप्रैल 19 -- शुक्रवार को फखरपुर गांव में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता एकत्र हुए। कार्यक्रम का आयोजन कर संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। वक्ताओं ने डा. आंबेडकर के विचारों को समाज में प्रचारित करने का आहवान किया। वक्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना के सांसद चंद्रशेखर की विचारधारा और पार्टी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। कई स्थानीय युवाओं ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ली। कार्यक्रम का संचालन आशीष अंबेडकर ने किया। वक्ताओं में आसपा के ब्लाक उपाध्यक्ष सचिन बडौली, खेकड़ा नगर अध्यक्ष सुमित धामा, मगन प्रधान, सुएब अल्वी, शुभम कुमार आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...