बहराइच, जुलाई 2 -- फखरपुर, संवाददाता। मोहर्रम के मद्देनजर अति सवेदनशील प्रमुख चौराहे अब तीसरी आंख की निगहबानी में रहेंगे। एसएचओ मिथिलेश कुमार राय ने खाका तैयार कर सुरक्षा व्यवस्था का ठोस प्लान बनाया गया है। मोहर्रम को देखते हुए संवेदनशील गांवों व कस्बे में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा तंत्र निगरानी में जुटा हुआ है। अराजकतत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। बहराइच-लखनऊ हाईवे के गजाधरपुर तिराहे से टेंडवा उजार तक का इलाका सीसी कैमरे से लैस किया गया है। इसके अलावा संवेदनशीलता को देखते हुए वजीरगंज कुंडासपारा फखरपुर समेत विभिन्न चौराहों पर सीसी कैमरे लगवाए जा रहे है। इससे प्रशासन पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगा। मोहर्रम में किसी भी अप्रिय घटनाओं से आसानी से निपटने में यह कैमरे मददगार साबित होंगे । सबसे संवेदनशील गजाधरपुर कुंडासपारा इलाका है। इसलिए इ...