मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- कुढ़नी। मुजफ्फरपुर और वैशाली सीमा स्थित लालगंज सड़क पर शुक्रवार की रात फकुली पुलिस ने ट्रक पर लोड 90 कार्टन शराब जब्त की है। वहीं, तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों वैशाली जिले के बेलसर इलाके के बताए जाते हैं। जब्त शराब की कीमत लगभग बीस लाख रुपये आंकी गई है। प्रभारी थानेदार विष्णु पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्करों द्वारा ट्रक से शराब की खेप मंगाई गई। शराब को ठिकाने लगाने के लिए तस्कर भी जुटे हैं। उसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शराब और ट्रक को जब्त कर लिया गया। धरे गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है। प्रभारी थानेदार ने बताया कि ट्रक के कागजात की जांच की जा रही है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...